दिल्ली में बीजेपी की बुरी तरह हार संगठन और सरकार के सोच में कई तरह के सुधार का संकेत दे रही है।
(1) बीजेपी को कोई हरा नहीं सकता, ये मुगालता और अहंकार दूर हो जाना चाहिए।
(2) नरेंद्र मोदी पूरे के देश के निर्विवाद नेता हैं, ऐसे जुमलों पर गंभीरता से विचार हो!
(3) लोकसभा चुनाव हारे अरुण जेटली ने दिल्ली में भी पार्टी को हरवा दिया, उन्हें पार्टी में कितनी हैसियत दी जाए?
(4) केंद्र सरकार का प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण कानून क्या सही है?
(5) बीजेपी के पुराने नेताओं को तवज्जो दी जाए, न कि किरण बेदी जैसे मौका परस्त रिटायर अफसरों को!
(6) पार्टी के हिंदूवादी नेताओं के मुँह के बवासीर का तत्काल इलाज किया जाए!
(7) गैर-बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने की राजनीति बंद हो!
(8) अति-आत्मविश्वास और वाचालता वाले बोलों पर अंकुश लगे!
(9) देश सिर्फ आर्थिक नीतियों और देशाटन से नहीं चलता, इस पर सोचा जाना चाहिए!
(10) विपक्ष से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो और नकारात्मक चुनाव प्रचार बंद हो!
(1) बीजेपी को कोई हरा नहीं सकता, ये मुगालता और अहंकार दूर हो जाना चाहिए।
(2) नरेंद्र मोदी पूरे के देश के निर्विवाद नेता हैं, ऐसे जुमलों पर गंभीरता से विचार हो!
(3) लोकसभा चुनाव हारे अरुण जेटली ने दिल्ली में भी पार्टी को हरवा दिया, उन्हें पार्टी में कितनी हैसियत दी जाए?
(4) केंद्र सरकार का प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण कानून क्या सही है?
(5) बीजेपी के पुराने नेताओं को तवज्जो दी जाए, न कि किरण बेदी जैसे मौका परस्त रिटायर अफसरों को!
(6) पार्टी के हिंदूवादी नेताओं के मुँह के बवासीर का तत्काल इलाज किया जाए!
(7) गैर-बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने की राजनीति बंद हो!
(8) अति-आत्मविश्वास और वाचालता वाले बोलों पर अंकुश लगे!
(9) देश सिर्फ आर्थिक नीतियों और देशाटन से नहीं चलता, इस पर सोचा जाना चाहिए!
(10) विपक्ष से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो और नकारात्मक चुनाव प्रचार बंद हो!
No comments:
Post a Comment