Saturday, December 4, 2021

इस गोपनीय बैठक के पीछे जरूर कुछ गंभीर मसला!

- हेमंत पाल 

   मध्य प्रदेश की भाजपा राजनीति में कुछ ऐसा जरूर घट रहा है, जो अभी तक सामने नहीं आया! राजनीति का पारा अंदर ही अंदर खदबदा रहा है, जिसे बाहर आने से रोकने की कोशिशें जारी है। इस तरह की एक कोशिश सोमवार देर रात इंदौर में भी हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन के नेताओं का अचानक इंदौर आकर भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोषी के साथ बैठक करके वापस लौटना, सहज बात नहीं है। ये बैठक इतनी गोपनीय रही, कि किसी स्थानीय नेता को भी इसमें शामिल नहीं किया गया। सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के होते हुए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का बैठक बुलाया जाना किसी बड़ी रणनीति का हिस्सा है। क्या ये माना जाए कि मामला शिवप्रकाश के हाथ से निकल चुका है! प्रदेश संगठन के किसी महामंत्री को भी इस बैठक से दूर रखा गया! 
     इस बैठक में कैलाश विजयवर्गीय को बुलाया जाना एक महत्वपूर्ण मसला है। इसे संगठन की तरफ से एक तरह इशारा भी समझा जाना चाहिए। इसी तरह नरोत्तम मिश्रा अकेले मंत्री थे, जो बैठक में शामिल थे। जबकि, वे संगठन के पदाधिकारी भी नहीं हैं। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि क्या कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा के लिए कोई संदेश देने के लिए बीएल संतोष ने इस बैठक को इंदौर में किया! संगठन के जो नेता सोमवार देर रात इंदौर में मिले और बैठक की, वे सभी भोपाल में मिल चुके थे। फिर क्या कारण था, कि बीएल संतोष ने सबको बैठक के लिए इंदौर बुलाया। बताते हैं कि संतोष भोपाल से ही इंदौर आए थे।    
    इंदौर में बिना किसी पूर्व सूचना के संगठन की बैठक का होना राजनीतिक रूप से मायने रखता है और इसे छुपाया नहीं जा सकता! बैठक की जानकारी को इतना गोपनीय रखा गया था कि मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल के मुताबिक पुलिस का इंतजाम भी उनके भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद हुआ। बैठक का एजेंडा भी गोपनीय रहा और जो बताया गया वो किसी के गले नहीं उतर रहा। राजनीतिक नजरिए से अचानक बैठक का होना, कई नए संदेहों को जन्म देता है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोषी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश संगठन सह महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल हुए। रात करीब 9 बजे शुरू हुई ये बैठक 12 बजे तक चली। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे, जो पहले से तय नहीं था और न किसी को सूचना थी। किसी विधायक को भी बैठक में नहीं आने दिया गया। बिना बुलाए मालिनी गौड़ भाजपा दफ्तर पहुंची उन्हें बाहर से ही लौटा दिया गया। यानी कुछ तो ऐसा था, जिसे गोपनीय रखा जाना जरुरी था।  
       बताया गया कि भोपाल में ऐसी कोई बैठक होना इसलिए संभव नहीं था कि राजधानी की मीडिया भाजपा संगठन के प्रभाव में नहीं है। ये बात कई बार सामने भी आ चुकी है। इस मुद्दे को लेकर बीएल संतोष ने भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के प्रति नाराजी भी जताई थी। उनसे पूछताछ भी की गई थी, जब वे बीएल संतोष के राजधानी में होते हुए चले गए थे। जानकार बताते हैं कि इस गोपनीय बैठक में कई राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। लेकिन, बैठक के बाद बताया गया कि भाजपा के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष के तहत संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। जबकि, कुशाभाऊ ठाकरे शताब्दी वर्ष कार्यक्रम की संयोजक सुमित्रा महाजन को बनाए जाने की बात चली थी, पर उन्हें भी इस बैठक में नहीं बुलाया गया। सोचने वाली बात है कि क्या ये इतना गोपनीय मामला है, कि विधायकों को भी इससे दूर रखा जाए और सारे दिग्गजों को भोपाल छोड़कर इंदौर में अचानक इकट्ठा होना पड़े। दरअसल, बैठक का एजेंडा इतना महत्वपूर्ण है कि उसे सबसे छुपाया गया। 
   प्रदेश भाजपा विष्णुदत्त शर्मा ने जानकारी दी कि भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रदेश के तीन दिन के प्रवास पर हैंl उन्होंने बैठक ली और इसी सिलसिले में सभी लोग इंदौर आए हैं। संतोषी मंगलवार को उज्जैन जाएंगे और फिर इंदौर आकर प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे। रात की बैठक का मुख्य एजेंडा तो कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर रहा। जन्म शताब्दी वर्ष के तहत संगठन के सुदृढ़ीकरण और विस्तार ही प्रमुख विषय रहे, जिन पर विस्तार से चर्चा की गई। यह साल संगठन का पर्व है, जिसके तहत ठाकरेजी की जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में तैयारी की जा रही है। आने वाले समय में संगठन को ताकतवर बनाने पर और ज्यादा काम किया जाना है। 
    लंबे समय बाद यह पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री और संगठन के दिग्गज पदाधिकारी इंदौर के भाजपा कार्यालय में इकट्ठा हुए और बैठक ली। शाम को विधायक रमेश मेंदोला और मालिनी गौड़ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री की अगवानी करने जरूर पहुंचे थे, पर ये बैठक में नहीं थे। पार्टी के स्थानीय नेताओं के बीच भी ये बैठक चर्चा का विषय है, पर कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को बीएल संतोषी फिर नेताओं से बातचीत करेंगे। वे इंदौर में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से भी अकेले में मुलाकात करेंगे। कुछ ऐसा ही संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी अपनी इंदौर यात्रा के दौरान किया था। 
  इस बैठक को महत्वपूर्ण इसलिए माना जा रहा है, कि प्रदेश भाजपा में आदिवासियों को लेकर अचानक सरगर्मी बढ़ गई है। भोपाल में आदिवासियों के लिए प्रधानमंत्री की मौजूदगी में बहुत बड़ा जनजातीय गौरव दिवस होना। फिर 4 दिसंबर को पातालपानी में टंट्या मामा को लेकर बड़े कार्यक्रम का आयोजन महज कार्यक्रम तक सीमित नहीं है। इसके पीछे के राजनीतिक मंतव्य को समझा जाना जरूरी है। क्या कारण है कि भाजपा संगठन और सरकार को अचानक टंट्या मामा की याद आई और सारा माहौल आदिवासियों को साधने में लग गया! सोमवार देर रात की बैठक और टंट्या मामा का 4 दिसंबर का आयोजन कई सारे संकेत देता है, बस उसे समझने के लिए अगले विधानसभा चुनाव को निशाने पर लेना होगा। प्रदेश में भाजपा को इस बात का अहसास भी हो गया, कि बिना आदिवासियों और आदिवासी नेताओं को साधे अगले चुनाव में झंडा गाड़ना आसान नहीं होगा! सारी कवायद इसी को लेकर है। 
-------------------------------------------------------------------------------------------------
       

No comments: