Tuesday, March 4, 2025

इस साल तो विक्की कौशल की 'छावा' का जलवा

छत्रपति शिवाजी महाराज के जांबाज बेटे संभाजी राव पर बनी फिल्म 'छावा' का इन दिनों हिंदी इलाके के थियेटरों पर जलवा है। विक्की कौशल ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई और उस कैरेक्टर को बखूबी निभाया, जो अभी तक दर्शकों की कल्पना में ही रहा। 'छावा' को लेकर महाराष्ट्र समेत देशभर के दर्शकों का मूड बहुत सकारात्मक है। क्योंकि, अभी दो सप्ताह कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने की लाइन में नहीं है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' का ही डंका बजेगा। विक्की कौशल की इस फिल्म की कमाई की रफ्तार ने भी साबित कर दिया कि ये इस साल की सुपरहिट फिल्म होने वाली है। 2019 में विक्की की धमाकेदार फिल्म 'उरी' ने 245 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब 'छावा' 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने के लिए तैयार नजर आ रही हैं। 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के बारे में अनुमान है की ये देशभर में 300 करोड़ से ऊपर जाएगी। 
000 

- हेमंत पाल

     विक्की कौशल जब से फिल्म इंडस्ट्री में आए, उनमें एक बहुमुखी और संभावनाशील कलाकार की झलक देखी गई। ऐसा बहुत कम कलाकारों के साथ हुआ। बीते कुछ सालों में उन्होंने जितनी भी फ़िल्में की, वे अलग-अलग जॉनर की रही। वे टाइप्ड नहीं हुए। उन्होंने युद्ध आधारित फिल्म 'उरी' में जो किया वह 'सैम बहादुर' में कहीं दिखाई नहीं दिया। अब उसकी कोई झलक उनकी नई फिल्म 'छावा' में दिखाई नहीं देती। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की जीवनी वाली ये फिल्म हर दर्शक के दिल को छू रही है। फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से किरदार में जान डाल दी। यही वजह है कि इसे उनके करियर की शानदार फिल्मों में बताया जा रहा। विक्की की इस फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज कम नहीं हो रहा। महाराष्ट्र में तो यह फिल्म शानदार कमाई कर ही रही है। फिल्म देखने के बाद लोगों के रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे। कुछ लोग फिल्म देखने के बाद रो रहे हैं तो कुछ लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। 
    फिल्म की कहानी दिखाती है कि मुगलों के वर्चस्व को खत्म करने के लिए उनके प्रयास कितने कठिन थे। यह इतिहास का ऐसा अध्याय है, जिसे अनदेखा किया जाता रहा। विक्की कौशल ने इस विरासत के साथ पूरा न्याय किया है। क्योंकि, जब उनका किरदार विश्वासघात और हार का सामना करता है, वे पल दिल की धड़कन तेज करने वाले हैं। फिल्म में लड़ाई को इतना वास्तविक रूप दिया गया कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह इतिहास का ऐसा योद्धा है, जिसकी बहादुरी ने एक युग को फिर से परिभाषित किया। कौशल ने सिर्फ एक किरदार ही नहीं निभाया, वे एक राष्ट्र की ताकत और संकल्प का प्रतीक बन गए हैं। विक्की कौशल का अभिनय किसी बिजली की तरह कौंधने वाला है। संभाजी महाराज के किरदार में उनका अभिनय दमदार और बहुआयामी दिखाई दिया। एक ऐसा सेनापति जिसकी मौजूदगी पूरी फिल्म में महसूस की जा सकती है। विक्की कौशल ने 24 साल के योद्धा की भावना को बहादुरी के साथ जीवंत किया। उन्होंने ऐसे युवा का किरदार निभाया, जिसने अकेले ने मुगल साम्राज्य घुटनों पर ला दिया था। भारतीय इतिहास के गुमनाम नायक के रूप में देखे जाने वाले संभाजी का चित्रण बेहतरीन तरीके से किया गया है। 
    न सिर्फ अभिनय बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी 'छावा' ने इस साल रिलीज हुई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। इस साल के शुरूआती डेढ़ महीने में अक्षय कुमार की 'स्काई फ़ोर्स' ने ही ठीक-ठाक कमाई कमाई की थी, पर 'छावा' ने उसे काफी पीछे छोड़ दिया। इस साल विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की लगता है पूरी तैयारी कर ली। 'छावा' को सिर्फ अपने देश में ही नहीं, दुनियाभर में पसंद किया जा रहा। फिल्म ने रिलीज के शुरूआती 2 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। ये फिल्म अब तो 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर गई। आश्चर्य नहीं कि विक्की की ये फिल्म इस साल रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली पहली फिल्म बन जाए। 'छावा' में छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज की कहानी दिखाई गई है कि उन्होंने कैसे औरंगजेब से जंग लड़ी थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई पर नजर रखने वाली एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 'छावा' ने भारत में चार दिन में ही 168.60 ग्रॉस कलेक्शन किया। 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के किरदार में विक्की ने जान फूंक दी है। फिल्म में संभाजी महाराज के शौर्य और बलिदान की कहानी है। 
    इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा, इससे पहले भी भारतीय लीजेंड्स पर कई फिल्में बनी, जिन्हें देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हुए। 'छावा' ने दर्शकों को मराठा इतिहास के बारे में बताया तो 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' एकदम सही फॉलोअप है। फिल्म में अजय देवगन ने बहादुर सेनापति तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया, जिन्होंने मुगलों से कोंढाणा किले को वापस हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी। संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' भी पेशवा बाजीराव (रणवीर सिंह) और मस्तानी (दीपिका पादुकोण) के रोमांस आधारित फिल्म है। 18वीं सदी के भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म भव्य युद्ध दृश्य, विशाल सेट उस समय काल का जीवंत अनुभव कराते है। बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई का प्रियंका चोपड़ा का किरदार प्यार, वफादारी और बलिदान का प्रतीक है। अजय देवगन की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' भारत के सबसे ज्यादा सम्मानित स्वतंत्रता सेनानियों में से एक फिल्म है। यह फिल्म भगत सिंह के क्रांतिकारी आदर्शों, ब्रिटिश उत्पीड़न के खिलाफ उनकी लड़ाई और भारत की स्वतंत्रता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता दर्शाती है। शाहरुख़ खान ने फिल्म 'अशोका' में सम्राट अशोक की भूमिका निभाई। यह फिल्म अशोक के एक भयंकर योद्धा से एक दयालु शासक बनने के सफर पर आधारित है। ऐसी ही एक फिल्म 'मंगल पांडे' है, जिसमें आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई। सिपाही मंगल पांडे ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ 1857 में भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम को हवा दी थी।
    संजय लीला भंसाली की दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'पद्मावत' इतिहास पर आधारित फिल्मों के मामले में एक मील का पत्थर मानी जाती है। इस फिल्म की कुल कमाई 300 करोड़ से ज्यादा थी। 'पद्मावत' ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 114 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके मुकाबले 'छावा' पहले वीकेंड में 121 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इसमें भी एक दिलचस्प तथ्य यह है कि 'पद्मावत' गुरुवार को रिलीज हुई थी और इसे वीकेंड कलेक्शन में 4 दिन मिले। जबकि, 'छावा' की 121 करोड़ की कमाई सिर्फ 3 दिन की है। 'छावा' ने संबीते रविवार को 49 करोड़ का कारोबार किया, जो इस साल एक दिन में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा कलेक्शन है। अब विक्की कौशल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और  भी बड़े लैंडमार्क को पार करने की तैयारी में है। अभी तक इस साल रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई अक्षय कुमार स्टार की 'स्काई फोर्स' ने की। उसने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसका वीकेंड कलेक्शन 73 करोड़ था। जबकि, 'छावा' के पहले 3 दिन का कलेक्शन 'स्काई फोर्स' के वीकेंड कलेक्शन से तो बहुत ज्यादा है। बल्कि सोमवार की कमाई ने 'स्काई फोर्स' के टोटल कलेक्शन को भी पार कर दिया।  
    चारों तरफ तरफ विक्की कौशल और फिल्म 'छावा' का डंका बज रहा है। जो भी दर्शक 'छावा' देखकर थिएटर से निकल रहा है, वह विक्की कौशल की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा। इनमें कई दर्शक फिल्म देखकर इतने भावुक हो गए कि संभाजी महाराज के जयकारे लगाने लगे। एक खास बात यह भी कि फिल्म में सभी एक्शन सीन विक्की कौशल ने खुद किए हैं। अभी तक यह अक्षय कुमार के बारे में चर्चित था कि कई मुश्किल एक्शन सीन उन्होंने खुद किए! अब विक्की ने भी इस फिल्म में वही किया। फिल्म के एक्शन डायरेक्टर परवेज शेख के मुताबिक विक्की कौशल ने कहा था कि सारे एक्शन सीन्स के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल न किया जाए। इनमें एक बेहद मुश्किल सीन वो था जब औरंगजेब, संभाजी महाराज को जंजीरों में बांध लेता है। 
     इस सीन में विक्की कौशल के हाथ-पैर बंधे और वे खून में लथपथ नजर आए। परवेज के मुताबिक, उस सीन की शूटिंग में विक्की को जंजीरों से बांध दिया गया था और उन्हें 2-3 घंटों तक जंजीरों में जकड़ कर खड़े रहना पड़ा। वो शॉट दिन के साथ-साथ रात में भी फिल्माए गए थे। उनकी मसल्स या किसी चीज में खिंचाव भी आ गया था। इस वजह से शूटिंग रोकनी पड़ी, इससे कुछ देरी हुई। लेकिन, फिजियोथेरेपी कराने के बाद विक्की ने फिर शूटिंग की। जो शूट किया गया था, वह बहुत मुश्किल था। इस एक्शन सीक्वेंस को फिल्माने के लिए 5-6 कैमरे और ड्रोन का इस्तेमाल किया। विक्की कौशल मशहूर एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल के बेटे हैं। इसलिए एक्शन की बारीकियां तो उन्हें विरासत में ही मिली होंगी। यह पहली बार है, जब विक्की कौशल ने मुश्किल एक्शन सीन किए। 
-------------------------------------------------------------------------------------------------------

No comments: