Sunday, November 3, 2024

धमकी सलमान खान को, संकट में आई इंडस्ट्री!

- हेमंत पाल 

    मुंबई की छवि सपनों के शहर के रूप में रही है। इस महानगर का समुद्र का किनारा, ऊंची इमारतें और आलीशान जिंदगी। इसके अलावा सबसे बड़ा आकर्षण है फिल्म इंडस्ट्री। इस पर कालिख पोतने का काम किया है अंडरवर्ल्ड ने। यहां 70 के दशक से हाजी मस्तान, वरदराजन मुदलियार, दाऊद इब्राहिम का आतंक रहा। लेकिन, ये दहशत कभी खुलकर इतनी बाहर नहीं आई, जिससे आम लोग प्रभावित हों। धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री अंडर वर्ल्ड के चंगुल में आ गई। इसलिए कि कई फिल्मों के निर्माण में इसी अंडर वर्ल्ड का पैसा लगने लगा था। फ़िल्मी दुनिया ने भी अंडरवर्ल्ड का खौफनाक चेहरा देखा। लेकिन, लॉरेंस बिश्नोई ने जिस तरह के हालात निर्मित किए, वो इंडस्ट्री के लिए नई चिंता की बात है।
    मुंबई ने 1993 में पहली बार दाऊद और उसके गुर्गों के आतंक का सबसे चेहरा देखा था। मुंबई ब्लास्ट से पहले दाऊद इब्राहिम दुबई में रहकर मुंबई में काले कारोबार पर नजर रखी। फिल्मी दुनिया में भी दाऊद का दबदबा हो गया। इसके बाद अगस्त 1997 में संगीत इंडस्ट्री के गुलशन कुमार की हत्या हुई और पहली बार फ़िल्मी दुनिया को अहसास हुआ कि अंडर वर्ल्ड क्या होता है। कैसेट किंग कहे जाने वाले गुलशन कुमार को मंदिर में पूजा के बाद गोलियों से भून दिया गया। बाद में खुलासा हुआ कि उनसे फिरौती मांगी गई थी और नहीं देने पर उनकी हत्या कर दी गई। इसी तरह फिरौती मांगे जाने की बातें सलमान खान से भी की जा रही है। जबकि, बहाना काले हिरण को बनाया जा रहा है।  
    इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री संकट में है और इसका कारण है सलमान खान को मिल रही धमकियां। उनके घर के बाहर खुलेआम गोलियां चलने की घटना से उन्हें इस संकट का अंदाजा तो हो गया था, पर उनके जिगरी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या से ये खतरा ज्यादा बढ़ गया है। हाल ही में उन्हें फिर खुली धमकी के साथ फिरौती भी मांगी गई। जिस भाषा में ये धमकी दी गई, उससे लगता है कि मामला संगीन है। धमकी में लिखा गया कि इसे हल्के में न लें। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ देने होंगे। अगर ये पैसे नहीं दिए तो सलमान खान का भी वही हाल होगा, जो बाबा सिद्दीकी का हुआ। इससे पहले अप्रैल में सलमान खान के घर पर गोलीबारी हुई थी। इसमें कोई घायल तो नहीं हुआ, पर उनकी बालकनी को निशाना बनाकर चलाई गई गोलियां से इरादा स्पष्ट होता है। उस समय भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और बताया था कि उनका निशाना सलमान खान थे, पर वे बच गए। इसके बाद उनके पिता पर भी हमला करने की कोशिश की गई थी। अब उनके दोस्त की हत्या से स्थिति को समझा जा सकता है।
     मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने भी इस बात की पुष्टि की है, कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का कारण सलमान खान के साथ उनकी नजदीकी है, जो काले हिरण के शिकार मामले के बाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में हैं। सिद्दीकी की हत्या को सलमान खान के करीबियों को बिश्नोई गैंग की ओर से संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जिनका अभिनेता के साथ भावनात्मक एवं वित्तीय रिश्ता है। सितंबर में कनाडा में पंजाबी गायक एपी ढिल्लन के घर के बाहर फायरिंग भी इसी तरह की एक चेतावनी थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसलिए कि ढिल्लन ने एक म्यूजिक वीडियो के लिए मुफ्त में सलमान खान के साथ सहयोग किया था। सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामला, बाबा सिद्दीकी की हत्या और एपी ढिल्लन के यहाँ गोली चलाया जाना इस बात का इशारा है कि विश्नोई गैंग हर उस व्यक्ति को निशाना बना रहा है, जो सलमान के नजदीक है।
    ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि सलमान खान की सुरक्षा के कारण फिल्मों, शो और इवेंट्स से दूर होते गए तो उन पर लगे करोड़ों रूपए का क्या होगा! सलमान की कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है। कई की डबिंग बाकी है तो 'बिग बॉस' जैसा टीवी रियलिटी शो सलमान के कंधों पर टिका है। इसके पीछे निर्माताओं और कंपनियों के करोड़ों रूपए फंसे हैं, उसकी भरपाई कहां से होगी! सवाल बड़ा है, पर इसका जवाब आसान नहीं। क्योंकि, शो-बिजनेस में सारे दांव एक चेहरे पर लगे होते हैं और इसका कोई विकल्प नहीं होता। जब फ़िल्मी दुनिया किसी एक सितारे पर केंद्रित हो जाती है, तो सारे नफा-नुकसान भी उसी सितारे से तय होने लगते हैं।
   उस कलाकार की सेहत और निजी जिंदगी की उलझनें भी फिल्मों के कारोबार को प्रभावित करती है। यही स्थिति इन दिनों सलमान को लेकर है। ये चिंता तब भी जाहिर की गई थी, जब सलमान खान को काले हिरण के कथित शिकार का दोषी माने जाने और अदालत से 5 साल की सजा मिली थी। उस समय भी कयास लगाए जाने लगे थे कि यदि उन्हें ये सजा भुगतना पड़ी, तो फिल्म निर्माताओं के उस दांव का क्या होगा, जो उन्होंने सलमान की लोकप्रियता पर लगा रखा है! इसलिए कि, संजय दत्त को भी जब हथियार रखने के मामले में 5 साल की सजा हुई थी, तब भी निर्माताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। कई फिल्मों की शूटिंग जल्दबाजी में पूरी करना पड़ी थी और कई फिल्मों में उनका रोल काटना पड़ा था।
   दो दशक पहले सलमान खान ने शौक-शौक में जोधपुर नजदीक काले हिरण का शिकार तो कर लिया! लेकिन, वे नहीं जानते थे कि उनकी ये छोटी सी गलती उनके लिए इतनी बड़ी मुसीबत बन जाएगी। वे इस आरोप में जेल तक हो आए और अब लॉरेंस गैंग के निशाने पर हैं। जब जोधपुर सेशन कोर्ट ने सलमान को सजा सुनाई, तब भी कई निर्माता-निर्देशकों की नींद हराम हो गई थी! उनके करोड़ो रुपए ऐसे प्रोजेक्ट्स में लगे हैं, जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में। वही स्थिति आज भी है। यदि सलमान को भी संजय दत्त की तरह लंबे समय तक जेल में रहना पड़ता तो उनके करोड़ों रुपए डूब सकते थे।
   करीब एक दशक से बॉलीवुड में सफलता की गारंटी समझे जाने वाले सलमान पर आया संकट कई निर्माताओं की परेशानी का कारण बन गया है। 1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' से परदे पर कदम रखने वाले सलमान खान को सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों में गिना जाता है। उनकी जय हो, ट्यूबलाइट और भारत जैसी कुछ फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो पिछले दस सालों में बजरंगी भाईजान, दबंग और 'टाइगर' सिरीज की फिल्मों ने करोड़ों का कारोबार किया है। कलर्स टीवी का रियलिटी शो पूरी तरह सलमान पर केंद्रित है। बतौर एंकर वे भले ही सप्ताह में दो दिन आते हो, पर दर्शकों का सबसे बड़ा आकर्षण वही होता है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------

No comments: