मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शिवराजसिंह चौहान चैन की जितनी बंसी बजा रहे हैं, इतनी निश्चिंतता का माहौल शायद किसी मुख्यमंत्री को नहीं मिला। उन्हें न तो कहीं से शह मिल रही है, न किसी से मात खोने का ही खतरा है। शतरंज की बिसात पर जितने भी मोहरे दिख रहे हैं, सब के सब शिवराज के पाले के हैं। आसपास भी कोई ऐसा मठाधीश नजर नहीं आ रहा जो उनकी कुर्सी की तरफ तिरछी नजर रखता हो! गाहे-बगाहे जो इस कुर्सी तक पहुंचने की मंशा रखते थे, वे अभी अपने अस्तित्व बचाने की कोशिश में लगे हैं। राजनीति में इतना चैन अमूमन कम ही दिखाई देता है। लेकिन, शिवराज को कहीं न कहीं जो एक मात्र खतरा दूर नजर आता है तो वह है उमा भारती। पार्टी हाईकमान के उमा भारती को फिर भाजपा में लाने के फैसले से शिवराज बेचैन हैं। इसलिए कि वे जानते हैं कि उमा का भाजपा में आना महज एक नेता की घर वापसी नहीं, बल्कि प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता का नया संकेत होगी।
राजनीति पर पैनी नजर रखने वालों को पता है कि उमा भारती की राजनीतिक शैली क्या है? वे कैसे अपने समर्थकों की टोली खड़ी करती हैं और प्रदेश की राजनीति में उनका दखल किस हद तक जा सकता है। अभी शिवराजसिंह का कोई विरोधी नहीं है, बात यह नहीं! परदे के पीछे उनकी मुखालिफत करने वाले कई हैं पर, विरोध करने वाले मुखर नहीं हो पाते। क्योंकि, उनके पास कोई राजनीतिक शरणस्थल नहीं है। यदि उमा भारती की भाजपा में वापसी हो जाती है, तो तय है कि शिवराज के खिलाफ नई खेमेबंदी शुरू हाते देर नहीं लगेगी, जो शिवराज सरकार को अस्थिर कर सकती है। यही वह कारण है जो शिवराज को बार-बार उमा विरोध के लिए उकसाता रहता है। नितिन गडकरी ने पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद जिन दो नेताओं की घर वापसी का जिक्र किया था, उनमें एक थे यशवंत सिंह और दूसरी थी उमा भारती! एक किताब में पाकिस्तान के नेता मोहम्मदअली जिन्ना का गुणगान करने के लिए पार्टी से निकाले गए यशवंत सिंह को तो पार्टी में शामिल कर लिया गया, पर उमा भारती के लिए अभी पार्टी ने दरवाजा नहीं खोला।
मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं में कैलाश जोशी अकेले ऐसे नेता हैं जिसने उमा के पक्ष में बयान दिया था, लेकिन उनके जैसे थके और चुके हुए नेताओं की सलाह का शायद अब कोई मतलब नहीं रह गया। खुद पार्टी भी असमंजस में है कि वह अपने फैसले पर अमल करे या पीछे लौट जाए! इस फायर ब्रांड नेता को भाजपा उत्तर प्रदेश में इस्तेमाल करना चाहती है और साथ ही हिंदुत्व् का माहौल भी बनाना चाहती है, जो पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। किंतु, इस बात की क्या गारंटी कि उमा भारती उत्तर प्रदेश की सीमा लांघकर मध्यप्रदेश नहीं आएंगी! यदि उमा यह सीमा लांघती है तो तय है कि भाजपा की राजनीति में उथल-पुथल मच जाएगी। उधर, उमा भारती अभी खमोश है, शायद इसलिए कि उन्हें पार्टी में ससम्मान वापसी का भरोसा दिलाया गया है। यदि इसमें देरी होती है, तो हो सकता है वे एक बार फिर से वाचाल हो उठें!
भाजपा में इस बात को स्वीकार करने वालों की कमी नहीं है कि दिग्विजय सिंह को फिर से सत्ता में आने से रोकने में 2003 में उमा भारती ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राजनीति की एक खास शैली में उमा का प्रचार अभियान आज भी याद किया जाता है। इसी राजनीतिक अंदाज के कारण वे प्रदेश की सत्ता पर काबिज भी हुईं, लेकिन कायम नहीं रह सकी। परिवारवाद और कमजोर प्रशासनिक समझ के कारण वे फिसली और फिर फिसलती ही चली गईं। अपनी गलतियों की पहचान करने के बजाए वे चंद स्वार्थी लोगों के हाथ में कैद होकर रह गई और ऐसे में उनकी 'भारतीय जनशक्ति पार्टी" का भी वजूद कायम नहीं रह सका। अब वे फिर पार्टी के दरवाजें पर खड़ी हैं, लेकिन उनकी पुरानी गलतियां ही उनकी राह का रोड़ा बन गईं। पार्टी हाईकमान को उनके विरोधी यह समझाने में लगे हैं कि उमा भारती की वापसी भाजपा के लिए वरदान तो शायद साबित न हो, अलबत्ता अभिशाप जरूर साबित होगी!
उमा भारती को पार्टी में लाने के पीछे हाईकमान का मकसद भले ही मध्यप्रदेश में विकल्प खड़ा करना न हो, पर ऐसा नहीं होगा इसकी गारंटी भी कोई नहीं ले रहा। प्रदेश के नेता चाहते हैं कि हाईकमान को उमा भारती की जरूरत उत्तर प्रदेश में है तो पार्टी में उनकी वापसी का रास्ता भी उसी राज्य से तैयार किया जाए। भाजपा यदि उत्तर प्रदेश फतह करना चाहती है तो मध्यप्रदेश को दांव पर लगाना कौनसी राजनीतिक समझदारी है? जबकि, उमा भी अपनी जेबी पार्टी की दुर्दशा से यह समझ चुकी है कि राजनीति आसान खेल नहीं है! भाषण सुनने के लिए आई भीड़ वोटर नहीं होती, भाषण देना एक कला तो हो सकती है, पर राजनीतिक सफलता का रास्ता वहां से होकर नहीं जाता! हाशिए पर आ चुकी उमा का आने वाला कल क्या होगा, इस बात का दावा कोई नहीं कर रहा। फिर भी उनसे खौफ खाने वालों के नाम तलाशें जाएं तो उनमें सबसे पहला नाम शिवरासिंह चौहान का होगा जिन्हें उमा भारती अपनी कुर्सी के लिए खतरा जरूर नजर आ रही है।
Monday, July 26, 2010
Saturday, July 24, 2010
उत्साह की रैली में उत्पात का जोर
जीवन में खुशियों की खास महत्ता है। जब यही खुशी राजनीतिक जीवन में आती है, तो खुशियां कुंचाले मारने लगती है। यह खुशी निजी नहीं होती, सार्वजनिक होती है और तय है कि निजी के गुणक में जब कोई खुशी सार्वजनिक होती है तो उसका आकार भी कई गुना बड़ा हो जाता है। मामला राजनीतिक होता है इसलिए आकार इतना विशाल हो जाता है कि उसे दोनों हाथ फैलाकर भी दर्शाया नहीं जा सकता। राजनीति में कोई भी खुशी सबके लिए खुशी नहीं होती, उसका पाया किसी को दर्द देता है और यही दर्द राजनीतिक खुन्नास का कारण भी बनता है।
अभी कुछ दिनों पहले की बात है,प्रदेश भाजपा ने इंदौर के एक युवा विधायक जीतू जिराती को भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की। यह संगठन वैसा ही है, जैसा कांग्रेस में युवक कांग्रेस होता है। संगठन युवाओं का है तो तय है कि इसके सदस्य भी युवा ही होंगे,जिनके खून में जोश उबाले मारता रहता है और जिनका उत्साह हमेशा आसमान में छेद करने को तैयार दिखाई देता है। जीतू जिराती को अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी को पार्टी के युवा अपने दिलों में समेटकर नहीं रख पाए और क रैलीनुमा रेला निकालने का एलान कर दिया। सत्ताधारी पार्टी होने का एक सबसे बड़ा सुख यह होता है कि अफसर देखकर भी अनदेखी करने का ढ़ोग करते हैं। इंदौर एक बड़ा शहर है तो रैली की अनुमति लेना भी जरूरी है, उत्साही युवाओं ने औपचारिक रूप से रैली की सूचना अफसरों को दे दी और रैली की तैयारियों में जुट गए। उन्होंने जरूरी नहीं समझा कि रैली का रास्ता भी बताया जाता है और इसकी इजाजत भी ली जाती है।
रैली निकली, पर बड़े रेले की शक्ल में। शहर के बीच से प्रतिबंधित रास्ते से निकली इस रैली में उत्साह से ज्यादा उत्पात नजर आ रहा था। जिसमें हजारों उत्साही युवा अपने अध्यक्ष के मनोनयन को अपने तरीके से 'सेलीब्रेट" कर रहे थे। सैकडों गाड़ियां भी इस रैले में शामिल थी और खुली जीप में अपने राजनीतिक आकाओं और गुर्गो के साथ वह नए नवेले अध्यक्ष भी हाथ जोड़े, नकली हंसी हंसते हुए गुलाल से रंगे पुते खड़े थे। उनके स्वागत में रास्तेभर में सैकडों मंच बने थे जिनपर फूलों की पखुड़ियों का अंबार लगा था और देश प्रेम के गीत बज रहे थे। ये एक अजीब विडंबना है कि जब भी कोई राजनीतिक रैली (यानी रेला) निकलता है तो मंचों से देश प्रेम के गीत इस तरह बजाए जाते हैं मानों देश को ये लोग ही अंगरेजों के चंगुल से छुड़ाकर लाए थे। देश मी आजादी में इन्हीं का योगदान सबसे ज्यादा रहा था।
करीब 8 से 10 घंटे तक पूरे शहर की ट्राफिक व्यवस्था को झकझोरने के बाद रैली गतंव्य तक तो पहुंच गई, पर बाद में शुरू हुई असल राजनीति! जब कुछ लोगों को लगा कि उत्साह दर्शाने के नाम पर उत्पात मचाने वाली यह रैलियां यदि इसी तरह निकलती रही, तो लोगों का सड़क पर चलना दूबर हो जाएगा। मामला कोर्ट तक पहुंच गया और अफसरों स सवाल-जवाब होने लगे! उनसे पूछा गया कि बगैर इजाजत रैली कैसे निकली? किसने निकाली? रोकी क्यों नहीं गई ... वगैरा ... वगैरा! इसके बाद सब मुंह छुपाने और दूसरे की तरफ अंगुली उठाने का मौका ढंूढ़ने लगे। यह हालात पहली और आखिरी बार नहीं बने! इंदौर में ही ऐसा हुआ, किसी और शहर में नहीं होगा, ऐसा भी नहीं है! जब तक राजनीति में नकलीपन और दिखावा छाया रहेगा, ऐसे कई जीतू जिरातियों के अध्यक्ष बनने पर उत्साह के पैमाने छलकते रहेंगे। क्योंकि, देश का आने वाला कल इसी तरह के युवा नेताओं का है। इसलिए झेलना तो पड़ेगा ही ... !
अभी कुछ दिनों पहले की बात है,प्रदेश भाजपा ने इंदौर के एक युवा विधायक जीतू जिराती को भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की। यह संगठन वैसा ही है, जैसा कांग्रेस में युवक कांग्रेस होता है। संगठन युवाओं का है तो तय है कि इसके सदस्य भी युवा ही होंगे,जिनके खून में जोश उबाले मारता रहता है और जिनका उत्साह हमेशा आसमान में छेद करने को तैयार दिखाई देता है। जीतू जिराती को अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी को पार्टी के युवा अपने दिलों में समेटकर नहीं रख पाए और क रैलीनुमा रेला निकालने का एलान कर दिया। सत्ताधारी पार्टी होने का एक सबसे बड़ा सुख यह होता है कि अफसर देखकर भी अनदेखी करने का ढ़ोग करते हैं। इंदौर एक बड़ा शहर है तो रैली की अनुमति लेना भी जरूरी है, उत्साही युवाओं ने औपचारिक रूप से रैली की सूचना अफसरों को दे दी और रैली की तैयारियों में जुट गए। उन्होंने जरूरी नहीं समझा कि रैली का रास्ता भी बताया जाता है और इसकी इजाजत भी ली जाती है।
रैली निकली, पर बड़े रेले की शक्ल में। शहर के बीच से प्रतिबंधित रास्ते से निकली इस रैली में उत्साह से ज्यादा उत्पात नजर आ रहा था। जिसमें हजारों उत्साही युवा अपने अध्यक्ष के मनोनयन को अपने तरीके से 'सेलीब्रेट" कर रहे थे। सैकडों गाड़ियां भी इस रैले में शामिल थी और खुली जीप में अपने राजनीतिक आकाओं और गुर्गो के साथ वह नए नवेले अध्यक्ष भी हाथ जोड़े, नकली हंसी हंसते हुए गुलाल से रंगे पुते खड़े थे। उनके स्वागत में रास्तेभर में सैकडों मंच बने थे जिनपर फूलों की पखुड़ियों का अंबार लगा था और देश प्रेम के गीत बज रहे थे। ये एक अजीब विडंबना है कि जब भी कोई राजनीतिक रैली (यानी रेला) निकलता है तो मंचों से देश प्रेम के गीत इस तरह बजाए जाते हैं मानों देश को ये लोग ही अंगरेजों के चंगुल से छुड़ाकर लाए थे। देश मी आजादी में इन्हीं का योगदान सबसे ज्यादा रहा था।
करीब 8 से 10 घंटे तक पूरे शहर की ट्राफिक व्यवस्था को झकझोरने के बाद रैली गतंव्य तक तो पहुंच गई, पर बाद में शुरू हुई असल राजनीति! जब कुछ लोगों को लगा कि उत्साह दर्शाने के नाम पर उत्पात मचाने वाली यह रैलियां यदि इसी तरह निकलती रही, तो लोगों का सड़क पर चलना दूबर हो जाएगा। मामला कोर्ट तक पहुंच गया और अफसरों स सवाल-जवाब होने लगे! उनसे पूछा गया कि बगैर इजाजत रैली कैसे निकली? किसने निकाली? रोकी क्यों नहीं गई ... वगैरा ... वगैरा! इसके बाद सब मुंह छुपाने और दूसरे की तरफ अंगुली उठाने का मौका ढंूढ़ने लगे। यह हालात पहली और आखिरी बार नहीं बने! इंदौर में ही ऐसा हुआ, किसी और शहर में नहीं होगा, ऐसा भी नहीं है! जब तक राजनीति में नकलीपन और दिखावा छाया रहेगा, ऐसे कई जीतू जिरातियों के अध्यक्ष बनने पर उत्साह के पैमाने छलकते रहेंगे। क्योंकि, देश का आने वाला कल इसी तरह के युवा नेताओं का है। इसलिए झेलना तो पड़ेगा ही ... !
Friday, July 23, 2010
भयभीत मुख्यमंत्री का उवाच!
राजनीति में हादसों की कमी नहीं है। किसी नेता को पता नहीं होता कि कब उसके साथ क्या घट जाए! कब कौनसा चुगलखोर हाईकमान के पास हाजरी लगाने पहुंच जाए और सारी जमावट मटियामेट कर दे। इतिहास के पन्ने पलटे जाएं तो ऐसे हादसों की कमी नहीं है, जब रात में मंत्री के तौर पर सोए नेता को सुबह उठते ही चलता कर दिया गया या हाईकमान ने पार्टी का फैसला बताकर इस्तीफा मांग लिया हो। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर दोबारा काबिज होने के अगले दिन ही अर्जुनसिंह को पंजाब कर राज्यपाल बनाकर भेजने के आदेश दिए गए थे।
यह प्रसंग इसलिए कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी आजकल अपनी कुर्सी को लेकर कुछ भयभीत नजर आ रहे हैं। शिवपुरी में दिए अपने भाषण में इस बात के संकेत दिए कि उन्हें हटाने के लिए भूमाफिया धन जमा कर रहा है। क्योंकि, मैंने इनके खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। किसी सामान्य व्यक्ति के लिए मुख्यमंत्री का यह बयान साहस भरी बात हो सकती है, जो भूमाफिया से जरा भी नहीं डरता और उन्हें खुले आम चैलेंज दे रहा है। लेकिन, राजनीतिक नजरिए से डेेढ़ वाक्य के मुख्यमंत्री के इस बयान के कई मतलब हैं। सबसे मार्के की बात तो यह है कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री उस अज्ञात भय से भयभीत है, जो शायद उसे हटाने के लिए कहीं रचा जा रहा है या उसे रचे जाने की जानकारी है। अपने विरोधियों की साजिश का खतरा मुख्यमंत्री ने महसूस किया है और अपने बचाव में यह सब कह डाला! मुख्यमंत्री ने यह नहीं कहा कि उनका इशारा किस भूमाफिया की तरफ है, पर समझने वालों के लिए बयान काफी था! भूमाफिया कौन है, यह किसी को समझाने की भी जरूरत नहीं!
यह भी हो सकता है कि शिवराजसिंह को किसी कारण से अपने हटाए जाने का संकेत मिल गया हो, और सम्मानजनक बिदाई की खातिर उन्होंने यह बयान उछाल दिया। ऐसा इसलिए कि कल को यदि उन्हें अचानक कुर्सी खाली करने का आदेश मिलता है तो हटाए जाने के कारणों के पीछे उनकी अयोग्यता पर अंगुली न उठाई जाए। बात मुख्यमंत्री की योग्यता और अयोग्यता की नहीं, बल्कि कुर्सी खो देने के अज्ञात भय से जुड़ी ज्यादा है। क्योंकि, राजनीति ऐसा पेशा है जहां सत्ता का सुख तब तक ही बना रहता है जब तक कि कोई आपसे ताकतवर नेता चुनौती न दे। शिवराजसिंह चौहान के बयान के पीछे सचाई क्या है, अभी इस बात का खुलासा तो नहीं हुआ पर यह संकेत कई तरह के इशारे कर रहा है।
बीते कुछ दिनों में मध्यप्रदेश की भाजपा राजनीति में बहुत कुछ हुआ। दागी मंत्रियों को लेकर काफी कुछ कहा गया और सफाई देने में भी कोताही भी नहीं की गई। इसी तारतम्य में स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा को पद छोड़ना पड़ा। कुछ और मंत्रियों के नामों को लेकर भी हलचल है, इस बात से सरकार के सूत्र भी इंकार नहीं कर रहे। ऐसे में यदि एक-आध पांसा उल्टा पड़ गया तो तय है कि खतरा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर आने लगे। क्योंकि, पैसे में बहुत ताकत है। मुख्यमंत्री भी कह ही चुके हैं कि उन्हें हटाने के लिए धन बल के इस्तेमाल की तैयारी है। अब यदि किसी भी कारण से शिवराजसिंह को मुख्यमंत्री निवास को अलविदा कहना पड़ता है, तो माना यही जाएगा कि उन्हें धन के धक्के ने गिरा दिया, वर्ना वे तो कुर्सी पर पक्का जोड़ लगाकर बैठे थे! लेकिन, कभी-कभी फेविकोल का जोड़ भी कच्चा रह जाता है।
यह प्रसंग इसलिए कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी आजकल अपनी कुर्सी को लेकर कुछ भयभीत नजर आ रहे हैं। शिवपुरी में दिए अपने भाषण में इस बात के संकेत दिए कि उन्हें हटाने के लिए भूमाफिया धन जमा कर रहा है। क्योंकि, मैंने इनके खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। किसी सामान्य व्यक्ति के लिए मुख्यमंत्री का यह बयान साहस भरी बात हो सकती है, जो भूमाफिया से जरा भी नहीं डरता और उन्हें खुले आम चैलेंज दे रहा है। लेकिन, राजनीतिक नजरिए से डेेढ़ वाक्य के मुख्यमंत्री के इस बयान के कई मतलब हैं। सबसे मार्के की बात तो यह है कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री उस अज्ञात भय से भयभीत है, जो शायद उसे हटाने के लिए कहीं रचा जा रहा है या उसे रचे जाने की जानकारी है। अपने विरोधियों की साजिश का खतरा मुख्यमंत्री ने महसूस किया है और अपने बचाव में यह सब कह डाला! मुख्यमंत्री ने यह नहीं कहा कि उनका इशारा किस भूमाफिया की तरफ है, पर समझने वालों के लिए बयान काफी था! भूमाफिया कौन है, यह किसी को समझाने की भी जरूरत नहीं!
यह भी हो सकता है कि शिवराजसिंह को किसी कारण से अपने हटाए जाने का संकेत मिल गया हो, और सम्मानजनक बिदाई की खातिर उन्होंने यह बयान उछाल दिया। ऐसा इसलिए कि कल को यदि उन्हें अचानक कुर्सी खाली करने का आदेश मिलता है तो हटाए जाने के कारणों के पीछे उनकी अयोग्यता पर अंगुली न उठाई जाए। बात मुख्यमंत्री की योग्यता और अयोग्यता की नहीं, बल्कि कुर्सी खो देने के अज्ञात भय से जुड़ी ज्यादा है। क्योंकि, राजनीति ऐसा पेशा है जहां सत्ता का सुख तब तक ही बना रहता है जब तक कि कोई आपसे ताकतवर नेता चुनौती न दे। शिवराजसिंह चौहान के बयान के पीछे सचाई क्या है, अभी इस बात का खुलासा तो नहीं हुआ पर यह संकेत कई तरह के इशारे कर रहा है।
बीते कुछ दिनों में मध्यप्रदेश की भाजपा राजनीति में बहुत कुछ हुआ। दागी मंत्रियों को लेकर काफी कुछ कहा गया और सफाई देने में भी कोताही भी नहीं की गई। इसी तारतम्य में स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा को पद छोड़ना पड़ा। कुछ और मंत्रियों के नामों को लेकर भी हलचल है, इस बात से सरकार के सूत्र भी इंकार नहीं कर रहे। ऐसे में यदि एक-आध पांसा उल्टा पड़ गया तो तय है कि खतरा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर आने लगे। क्योंकि, पैसे में बहुत ताकत है। मुख्यमंत्री भी कह ही चुके हैं कि उन्हें हटाने के लिए धन बल के इस्तेमाल की तैयारी है। अब यदि किसी भी कारण से शिवराजसिंह को मुख्यमंत्री निवास को अलविदा कहना पड़ता है, तो माना यही जाएगा कि उन्हें धन के धक्के ने गिरा दिया, वर्ना वे तो कुर्सी पर पक्का जोड़ लगाकर बैठे थे! लेकिन, कभी-कभी फेविकोल का जोड़ भी कच्चा रह जाता है।
बहुत कुछ कहती है, यह तस्वीर!
जाने माने नाटककार शेक्सपीयर ने किसी संदर्भ में एक बार कहा था कि उन्हें तस्वीरें बहुत पसंद हैं। क्योंकि, ये कभी बदलती नहीं, तस्वीर वाला व्यक्ति बदल जाए पर तस्वीरों का चरित्र कभी नहीं बदलता। बात सच भी है, तस्वीरों का चरित्र खामोश रहकर उन पलों को हमेशा जीवंत करते रहना होता है, जिन पलों में उन्हें क्लिक किया गया हो! काले-सफेद के जमाने से आज रंगीन तस्वीरों के जमाने तक में तस्वीरों का मूल चरित्र नहीं बदला। तस्वीरें भले ही खामोश रहती हों, पर जब बोलने लगती हैं तो बहुत बोलती हैं। यदि बात राजनीति की हो, तो इन तस्वीरों की वाचालता कुछ ज्यादा ही मुखरता से सामने आती है। यह भूमिका बनाई गई है हाल ही में अखबारों मे छपी एक तस्वीर के संदर्भ में! इस तस्वीर में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और भारतीय जनता पार्टी के ताकतवर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पास-पास बैठे कानाफूसी कर रहे हैं। जहां ये दोनों नेता मिले, वह प्रसंग राजनीतिक नहीं था। हो भी नहीं सकता, क्योंकि हमारे यहां राजनीति की कोई धारा ऐसी नहीं बहती जहां दो धुर विरोधी पार्टियों के नेता साथ-साथ बैठकर विचारों का आचमन कर सकें!
दोनों के बीच क्या बातचीत हुई होगी, यह कोई नहीं बता सकता। ये दोनों नेता भी कभी इस बात का खुलासा नहीं करेंगे कि दोनों की रूचि के ऐसे कौनसे कॉमन विषय हैं, जिन पर यह गुफ्तगू चली होगी! ऐसी स्थिति में दिग्विजय सिंह और कैलाश विजयवर्गीय के चेहरे के भाव ही राज खोलते हैं कि इनके बीच जो बात हुई होगी वह राजनीति से इतर नहीं हो सकती। जहां तक मामले को कुरेदने की बात है तो दिग्विजय सिंह को राजनीति का पारंगत खिलाड़ी माना जाता है, उनके पेट से कोई राज उगलवा लेना भाजपा नेता के लिए शायद संभव नहीं है। तब तय है कि इस कानाफूसी की गर्त में प्रदेश की भाजपा राजनीति ही होगी!
भाजपा की प्रदेश राजनीति में इन दिनों उहा-पोह का माहौल है। राजनीति का सारा माहौल दागी मंत्रियों की तरफ पत्थर उछाल रहा है। आधा दर्जन मंत्रियों के साथ कैलाश विजयवर्गीय इस अभियान में निशाने पर हैं। अपनी राजनीति और बाहुबली ताकत के दम पर भाजपा के इस मंत्री ने बीते 10 सालों में बहुत कुछ पाया है। लेकिन, अब वे घिरते नजर आ रहे हैं और बचाव की कोशिश में तय है कि उनसे कोई बड़ी गलती हो सकती है! राजनीतिें की दुनिया में खबरों को कुरेदने वाले और उनके नए अर्थ निकालने वालों की सुने तों दोनों नेताओं के बीच जो खुसुर-पुसुर हुई है, उसके निहितार्थों को समझा जाना आसान नहीं है। दोनों के बीच आपसी समझ पहले से रही है। राजनीति रूप से विरोधी होने के बावजूद दोनों नुकसान और फायदों की भाषा को समझते और एक-दूसरे के लिए रास्ता आसान करते आए हैं। जहां तक राजनीति की बात है तो इस पेशे में दुश्मन का दुश्मन हमेशा ही दोस्त होता है। तस्वीर से गूंजते खामोश स्वर भी यही बता रहे हैं कि बात दो दोस्तों के बीच किसी ऐसे दुश्मन के बारे में हो रही है जो दोनों के निशाने पर है! अब यह समझने वाली बात है कि दोनों का कॉमन दुश्मन कौन है? ... सही समझा आपने! बात उसी को निपटाने के बारे में ही हो रही है।
दोनों के बीच क्या बातचीत हुई होगी, यह कोई नहीं बता सकता। ये दोनों नेता भी कभी इस बात का खुलासा नहीं करेंगे कि दोनों की रूचि के ऐसे कौनसे कॉमन विषय हैं, जिन पर यह गुफ्तगू चली होगी! ऐसी स्थिति में दिग्विजय सिंह और कैलाश विजयवर्गीय के चेहरे के भाव ही राज खोलते हैं कि इनके बीच जो बात हुई होगी वह राजनीति से इतर नहीं हो सकती। जहां तक मामले को कुरेदने की बात है तो दिग्विजय सिंह को राजनीति का पारंगत खिलाड़ी माना जाता है, उनके पेट से कोई राज उगलवा लेना भाजपा नेता के लिए शायद संभव नहीं है। तब तय है कि इस कानाफूसी की गर्त में प्रदेश की भाजपा राजनीति ही होगी!
भाजपा की प्रदेश राजनीति में इन दिनों उहा-पोह का माहौल है। राजनीति का सारा माहौल दागी मंत्रियों की तरफ पत्थर उछाल रहा है। आधा दर्जन मंत्रियों के साथ कैलाश विजयवर्गीय इस अभियान में निशाने पर हैं। अपनी राजनीति और बाहुबली ताकत के दम पर भाजपा के इस मंत्री ने बीते 10 सालों में बहुत कुछ पाया है। लेकिन, अब वे घिरते नजर आ रहे हैं और बचाव की कोशिश में तय है कि उनसे कोई बड़ी गलती हो सकती है! राजनीतिें की दुनिया में खबरों को कुरेदने वाले और उनके नए अर्थ निकालने वालों की सुने तों दोनों नेताओं के बीच जो खुसुर-पुसुर हुई है, उसके निहितार्थों को समझा जाना आसान नहीं है। दोनों के बीच आपसी समझ पहले से रही है। राजनीति रूप से विरोधी होने के बावजूद दोनों नुकसान और फायदों की भाषा को समझते और एक-दूसरे के लिए रास्ता आसान करते आए हैं। जहां तक राजनीति की बात है तो इस पेशे में दुश्मन का दुश्मन हमेशा ही दोस्त होता है। तस्वीर से गूंजते खामोश स्वर भी यही बता रहे हैं कि बात दो दोस्तों के बीच किसी ऐसे दुश्मन के बारे में हो रही है जो दोनों के निशाने पर है! अब यह समझने वाली बात है कि दोनों का कॉमन दुश्मन कौन है? ... सही समझा आपने! बात उसी को निपटाने के बारे में ही हो रही है।
मेरा बाप ये ... तेरा बाप कौन?
आजादी के बाद से अब तक राजनीति की भाषा कितनी बदली है, यह जानना हो तो बीते आठ-दस दिन के अखबार उठा कर पन्नो पलट लीजिए।! पता चल जाएगा राजनीति की भाषा की दिशा क्या है। भारतीय जनता पार्टी के मुखिया नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस औरंगजेब की औलाद है तो कांग्रेस की तरफ से दिग्विजयसिंह ने बयान उछालते हुए अपने स्वर्गीय पिता का नाम बताया और गडकरी से उनके बाप का नाम पूछ लिया! यदि यह वाक् संघर्ष बंद कमरे में हुआ होता तो शायद भाषा का दंश इतना गहरा नहीं होता, पर जो कुछ हुआ सब सरेआम और खुल्लम खुल्ला हुआ! इसका माध्यम बना मीडिया जिसे पहले भड़काने और फिर भड़भड़ाने में मजा आता है।
इस पूरे प्रसंग में गौर करने वाली बात यह है कि गडकरी और दिग्वजयसिंह दोनों ही अपनी-अपनी पार्टी के बड़े नेता हैं और दोनों सुसंस्कृत परिवार से आते हैं। दोनों के पास भाषाई समझ है, उनके शब्दकोष में शब्दों का इतना अकाल भी नहीं है कि उन्हें अपनी बात को साफ तौर पर कहने के लिए गर्त भरे शब्दों का इस्तेमाल करना पड़े। फिर क्या कारण था कि उन्हें गली-कूचे में बोले जाने वाले अव्यावहारिक शब्दों का सहारा लेना पड़ा? दरअसल, यह एक संकेत है कि आने वाली राजनीति का स्तर क्या होगा! नेता कैसे होंगे, नेतागिरी कैसी होगी, उनका बोल व्यवहार क्या होगा और सबे बड़ी बात तो यह कि विपक्ष के प्रति उनका रवैया दोस्ताना होगा या दुश्मनों जैसा!
देखा गया है कि जब भी किसी बड़े नेता के मुंह से कोई गलत बात निकल जाती है तो उस पार्टी के भोंपू बने प्रवक्ता इसे जुबान का फिसलना बताकर विवाद को किनारे करने की कोशिश करते हैं। याद किया जाए तो हमेशा यही होता आया है और इस कृत्य से कोई भी पार्टी अछूती नहीं है। जब गडकरी ने पिछले तीन चार मौकों पर अपनी जुबान को फिसलने का मौका दिया तो भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं ने अपना रटा-रटाया बयान देकर कुछ ऐसी भाव भंगिमाएं बनाई जैसे कुछ हुआ ही न हो। यदि पार्टी के शीर्ष पर बैठे नेताओं की जुबान इतनी फिसलनभरी होगी तो उम्मीद की जा सकती है कि उनके कर्म कैसे होगे। यहां कांग्रेस की गलती यह कही जा सकती है कि उसने भी अपनी जुबान को फिसलने का पूरा मौका दिया। यदि कांग्रेस अपना जवाबी अंदाज बदल लेती तो बेहतर होता।
राजनीति के बोल व्यवहार का अंदाज यही रहा और इसे अपने तई लगाम नहीं लगाई गई तो इसका अगला चरण निश्चित रूप से हाथापाई ही होगा। क्योंकि, आज मीडिया को इन्हें वाक् संघर्ष करते देख जो मजा आ रहा है, मल्लयुद्ध करते देख शायद उससे भी ज्यादा मजा आएगा। अभी तो इलेक्ट्रानिक मीडिया को सिर्फ बाईट मिलती है, फिर तो वीडियो शॉट भी मिलेंगे। तब बात बाप का नाम बताने और पूछने तक ही सीमित नहीं रहेगी, उससे आगे निकलकर गालियों के जरिए नजदीकी रिश्ता भी जोड़ा जाने लगेगा। विधानसभाओं की दीर्घाओं में होने वाला माईक उखाडों जंग तब सड़कों पर ही लड़ जाने लगेगी और राजनीतिक ताकत का फैसला भी शायद बाजुओं की ताकत से ही होगा।
इस पूरे प्रसंग में गौर करने वाली बात यह है कि गडकरी और दिग्वजयसिंह दोनों ही अपनी-अपनी पार्टी के बड़े नेता हैं और दोनों सुसंस्कृत परिवार से आते हैं। दोनों के पास भाषाई समझ है, उनके शब्दकोष में शब्दों का इतना अकाल भी नहीं है कि उन्हें अपनी बात को साफ तौर पर कहने के लिए गर्त भरे शब्दों का इस्तेमाल करना पड़े। फिर क्या कारण था कि उन्हें गली-कूचे में बोले जाने वाले अव्यावहारिक शब्दों का सहारा लेना पड़ा? दरअसल, यह एक संकेत है कि आने वाली राजनीति का स्तर क्या होगा! नेता कैसे होंगे, नेतागिरी कैसी होगी, उनका बोल व्यवहार क्या होगा और सबे बड़ी बात तो यह कि विपक्ष के प्रति उनका रवैया दोस्ताना होगा या दुश्मनों जैसा!
देखा गया है कि जब भी किसी बड़े नेता के मुंह से कोई गलत बात निकल जाती है तो उस पार्टी के भोंपू बने प्रवक्ता इसे जुबान का फिसलना बताकर विवाद को किनारे करने की कोशिश करते हैं। याद किया जाए तो हमेशा यही होता आया है और इस कृत्य से कोई भी पार्टी अछूती नहीं है। जब गडकरी ने पिछले तीन चार मौकों पर अपनी जुबान को फिसलने का मौका दिया तो भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं ने अपना रटा-रटाया बयान देकर कुछ ऐसी भाव भंगिमाएं बनाई जैसे कुछ हुआ ही न हो। यदि पार्टी के शीर्ष पर बैठे नेताओं की जुबान इतनी फिसलनभरी होगी तो उम्मीद की जा सकती है कि उनके कर्म कैसे होगे। यहां कांग्रेस की गलती यह कही जा सकती है कि उसने भी अपनी जुबान को फिसलने का पूरा मौका दिया। यदि कांग्रेस अपना जवाबी अंदाज बदल लेती तो बेहतर होता।
राजनीति के बोल व्यवहार का अंदाज यही रहा और इसे अपने तई लगाम नहीं लगाई गई तो इसका अगला चरण निश्चित रूप से हाथापाई ही होगा। क्योंकि, आज मीडिया को इन्हें वाक् संघर्ष करते देख जो मजा आ रहा है, मल्लयुद्ध करते देख शायद उससे भी ज्यादा मजा आएगा। अभी तो इलेक्ट्रानिक मीडिया को सिर्फ बाईट मिलती है, फिर तो वीडियो शॉट भी मिलेंगे। तब बात बाप का नाम बताने और पूछने तक ही सीमित नहीं रहेगी, उससे आगे निकलकर गालियों के जरिए नजदीकी रिश्ता भी जोड़ा जाने लगेगा। विधानसभाओं की दीर्घाओं में होने वाला माईक उखाडों जंग तब सड़कों पर ही लड़ जाने लगेगी और राजनीतिक ताकत का फैसला भी शायद बाजुओं की ताकत से ही होगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)