नया साल सबके लिए नई उम्मीद लेकर आता है। फिल्म वालों के लिए तो नए साल से ढेरों उम्मीदें बंधी होती है। क्योंकि, उनका सारा दारोमदार और मेहनत फिल्म की हिट से ही जुड़ी होती है। यह नया साल भी उम्मीदों का पिटारा लेकर आया, जिसमें कई फिल्में हैं जो कलाकारों, निर्देशकों के साथ कई लोगों के सपनों को पूरा करेंगी। बीते साल हॉरर-कॉमेडी जैसे नए जॉनर ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और बॉक्स ऑफिस पर सफलता का डंका बनाया। इस साल फिर वही ट्रेंड अपना असर दिखाएगा या दर्शकों का मूड बदलेगा, यह तय होना बाकी है। लेकिन, सलमान खान 'सिकंदर' से फिर अपने रंग में हैं। जबकि, शाहरुख़ खान और रणवीर कपूर की इस साल कोई फिल्म नहीं दिखाई देगी।
000
- हेमंत पाल
नया साल वैसे तो तारीखों का सिलसिला होता है, लेकिन अलग-अलग पेशे और काम धाम में इसका महत्व कुछ अलग होता है। सिनेमा में भी नया साल कुछ अलग अंदाज रखता है। यह साल हिंदी फिल्मों के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण समझा जा सकता है। इनसे न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की दिशा तय होगी, बल्कि साल भर में आने वाली फिल्मों से यह भी देखने को मिलेगा कि क्या साउथ की फिल्मों का हिंदी फिल्मों पर दबदबा कायम रहेगा या नए चेहरे और नए ट्रेंड का जादू चलेगा। इस साल यह भी तय होने वाला है, कि हिंदी फिल्मों में कौन कैसा रंग जमाएगा। खास बात यह कि इसकी झलक जनवरी से ही मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद जनवरी से लेकर दिसंबर तक रिलीज होने वाली फिल्मों की कतार में हिंदी सिनेमा की आस टिकी है। क्योंकि, हर साल नए ट्रेंड की फ़िल्में दर्शकों को आकर्षित करती है। 2023 में शाहरुख़ खान की 'पठान' और 'जवान' के अलावा सनी देओल की 'ग़दर-2' जैसी एक्शन फिल्मों ने धूम मचाई थी। 2024 में दर्शकों बदली और हॉरर-कॉमेडी वाली फिल्मों ने माहौल बनाया। स्त्री-2, भूल भुलैया-3 और 'मुँज्या' ने दर्शकों का मनोरंजन किया। अब नए साल में नजारा क्या होगा, फ़िलहाल में कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन, लगता नहीं कि हॉरर-कॉमेडी और एक्शन अभी जाएगा। ये 2025 में कायम रहे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
नए साल के पहले महीने जनवरी को दिलचस्प बनाने की फिल्मकारों ने पूरी तैयारी कर ली। पहले महीने में जो बड़ी फ़िल्में आने वाली है उनमें सोनू सूद की एक्शन फिल्म फतेह, साउथ स्टार राम चरण की गेम चेंजर, कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' और अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का नाम है। इन फिल्मों के लिए दर्शकों में क्रेज देखा जा रहा है। इस महीने सिनेमाघरों में 12 फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें हिंदी से लगाकर साउथ तक की कई फ़िल्में हैं। लेकिन, इनमें चार फिल्में हिंदी की भी हैं। कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो एक-दूसरे के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी टकराएगी। हिंदी की 'इमर्जेन्सी' और 'आजाद' ऐसी ही फ़िल्में हैं, जो 17 जनवरी को आमने-सामने होंगी। इन दोनों के अलावा तीसरी हिंदी फिल्म 'फतेह' है जो 10 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी। इसके अलावा तमिल की 'रिंग-रिंग' 3 जनवरी को रिलीज हो चुकी है।
तमिल की ही 'विदामुयार्ची' 9 जनवरी को आएगी, तेलुगु की 'गेम चेंजर' की रिलीज 10 जनवरी को तय है। मलयालम की 'रचेल' भी 10 जनवरी को दर्शकों के सामने आने वाली है। 12 जनवरी को तेलुगु की 'डाकू महाराज' रिलीज होगी। 14 जनवरी संक्रांति को तेलुगु फिल्म 'संक्रांतिकी वस्तुन्नम' परदे पर दिखाई देगी। कंगना रनौत की हिंदी फिल्म 'इमरजेंसी' अब 17 जनवरी को आएगी। इस फिल्म की रिलीज तारीख पहले भी दो बार आगे बढ़ चुकी है। अजय देवगन की 'आजाद' भी इसी दिन मुकाबले में आ रही है। कन्नड़ की 'रुद्र गरुणा पूर्णा' 24 जनवरी से दर्शकों को देखने का मौका मिलेगा। अक्षय कुमार की हिंदी फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को आएगी। मलयालम फिल्म 'थुडारम' की रिलीज डेट 30 जनवरी को है।
जहां तक साल भर में आने वाली नई फिल्मों का मुद्दा है, तो इस साल रवीना टंडन की बेटी राशा और अजय देवगन के भांजे अमन ‘आजाद’ के जरिए बड़े परदे पर उतरने जा रहे हैं। अमन ने भी अपने मामा की तरह एक्शन फिल्मों से ही अपनी शुरुआत करना तय किया है। प्रदीप रंगनाथन की तमिल फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक ‘लवयापा’ से आमिर खान के बेटे जुनैद दर्शकों के सामने आ रहे हैं। वैसे तो उनकी पहली फिल्म ‘महाराज’ है, लेकिन वो ओटीटी पर रिलीज हुई। इस फिल्म से बोनी कपूर की बेटी खुशी बड़े परदे पर डेब्यू कर रही है। साल की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद पर आएगी। एआर मुरुगदास की इस फिल्म में सलमान का धांसू एक्शन अवतार दिखेगा। इसका अंदाजा उसके टीजर से हो चुका है। इस फिल्म में पुष्पा सीरीज की हीरोइन रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में है। सनी देओल की अगली फिल्म 'जाट' है। रेजिना कसांड्रा और सैयामी खेर फिल्म हीरोइन हैं और रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह व उपेंद्र लिमये जैसे कलाकार भी फिल्म में हैं। अजय देवगन की आने वाली दूसरी फिल्म ‘रेड 2’ होगी। छापेमारी पर पहले आई फिल्म को ही इसके दूसरे भाग में आगे बढ़ाया गया है। फिल्म की वाणी कपूर, रितेश देशमुख और रजत कपूर भी हैं।
कुछ सालों से अक्षय कुमार के सितारे गर्दिश में हैं। इस साल उनकी पहली फिल्म जून में ‘हाउसफुल-5’ रिलीज होगी। इस फिल्म में कलाकारों की भीड़ है। ये हैं जैकलीन फर्नांडीज, रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, नरगिस फखरी, नाना पाटेकर, डीनो मोरिया और फरदीन खान। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' भी इसी साल आएगी। 'वॉर' के बाद ऋतिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अब ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे। टाइगर श्रॉफ को अपना करियर बचाने का मौका 'बागी-4' से मिलेगा। टाइगर की 2019 के बाद से कोई फिल्म हिट नहीं हुई।
इस फिल्म से पूर्व विश्व सुंदरी हरनाज संधू हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। उनके साथ पंजाबी फिल्मों की हीरोइन सोनम बाजवा और संजय दत्त भी दिखाई देंगे। अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' से बहुत कुछ तय होना है। अपने पिता डेविड धवन निर्देशित इस फिल्म पर बहुत कुछ निर्भर है। इस फिल्म की हीरोइन पूजा हेगड़े है, जिनकी फिल्म को लंबे समय से हिट का इंतजार है। इस साल अजय देवगन की तीसरी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ आएगी जिसमें वे रकुल प्रीत सिंह के साथ एक अलग अंदाज की प्रेम कहानी में नजर आएंगे। उनके साथ आर माधवन और अनिल कपूर भी दिखाई देंगे। इस साल क्रिसमस पर यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा’ पहली महिला प्रधान फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ हैं। शिव रवैल इस फिल्म से बड़े परदे पर शुरुआत करेंगे।
बीते साल हॉरर कॉमेडी फ़िल्में स्त्री-2, भूलभुलैया-3 और मुँज्या की सफलता के बाद हॉरर कॉमेडी फिल्मों का ट्रेंड फिल्मों में आता दिखाई दिया। इस साल भी इस जॉनर की दो बड़ी फिल्में आएंगी। ये हैं आयुष्मान खुराना की 'थामा' और प्रभास की 'राजा साब' जो हॉरर कॉमेडी। इसके अलावा सीक्वल फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए कई सीक्वल फिल्में घोषित हुई। इस साल धड़क-2, सितारे जमीन पर, जॉली एलएलबी-3, हाउसफुल-5, वेलकम टु जंगल, वॉर-2, रेड और बागी-4 समेत कई सीक्वल फ़िल्में परदे पर दिखाई देने वाली है।
फिल्मों में बायोग्राफी की वापसी का ट्रेंड भी दिखाई दिया। फरहान अख्तर की '120 बहादुर' में परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह की बहादुरी दिखाई देगी। जबकि, 'इक्कीस' में परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण क्षेत्रपाल की जांबाजी के किस्से होंगे। 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देगी। इस साल में परदे पर कॉमेडी की भी कई फिल्में मनोरंजन करेंगी। इनमें अक्षय कुमार की 'हाउसफुल-5' से वेलकम-3' तक हैं। वहीं 'है जवानी तो इश्क होना है' से कॉमेडी डायरेक्टर डेविड धवन की वापसी हो रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री ने 'पद्मावत' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी इतिहास आधारित फ़िल्में दी। लेकिन, ऐसी फिल्मों को लेकर विवाद भी होते रहे। इस साल विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' कतार में है।
सलमान खान की 'टाइगर-3' के बाद परदे से बाहर थे। अब वे फिल्म 'सिकंदर' से वापसी करने वाले हैं। जबकि, 2022 में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने फिल्मों से लंबा ब्रेक लिया था। इस साल 'सितारे जमीन पर' से उनकी वापसी होना थी। लेकिन, अब शायद ये फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर आएगी। 2023 में शाहरुख खान की दो फिल्मों 'पठान' और 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफान मचा दिया था। लेकिन, 2024 में उनकी कोई फिल्म नहीं आई। इस साल भी दर्शकों को उनकी फिल्म का इंतजार रहेगा। उनकी अगली फिल्म अब 2026 में परदे पर नजर आएगी। सिर्फ वही नहीं इस साल रणबीर कपूर भी दर्शकों को दिखाई नहीं देंगे। उनकी फिल्म 'एनिमल' को काफी पसंद किया गया था। पहले उम्मीद थी कि उनकी कोई फिल्म इस साल आएगी, पर उनकी आने वाली फिल्म 'रामायण' होगी, जो अब अगले साल (2026) ही आएगी। सनी देओल ने अपनी फिल्म 'गदर-2' से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। उसके बाद से दर्शकों को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है। इस साल उनकी 'जाट' और 'लाहौर 1947' रिलीज होगी।
15 अगस्त 2024 को तीन फिल्में स्त्री 2, खेल खेल में और 'वेदा' एक साथ परदे पर उतरी थी। इस साल भी इसी दिन तीन फ़िल्में वॉर-2, द दिल्ली फाइल्स और कार्तिक आर्यन की नै फिल्मों में टकराव होगा। सिर्फ यही नहीं, अप्रैल में सनी देओल की 'जाट' के सामने अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी-3' और जून में कमल हासन की 'ठग लाइफ' और 'हाउसफुल-5' एक-दूसरे को टक्कर देंगी। दशहरे पर 'कांतारा-2' के सामने वरुण धवन की 'है जवानी तो इश्क होना है' टकराएगी। पिछले साल दिवाली पर रोहित शेट्टी की अजय देवगन स्टारर सीक्वल फिल्म 'सिंघम अगेन' ने उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं किया।
इस साल वे अपनी दो हिट फिल्मों के सीक्वल 'रेड-2' और 'दे दे प्यार-2' लेकर आने वाले हैं। अक्षय कुमार को भी इस साल अपनी फिल्मों से बहुत उम्मीद है। वे इस साल नए कलेवर में जोरदार वापसी करने वाले हैं। इस साल उनकी स्काई फोर्स, शंकरा, जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल-5 और 'वेलकम टू जंगल' जैसी फिल्में आने वाली है। देशभक्ति वाली फिल्में हमेशा का ट्रेंड रहा है। इस साल भी ऐसी कहानियों का बोलबाला रहेगा। साल की शुरुआत ही 'स्काई फोर्स' जैसी फिल्म से हो रही है। साल के अंत में फरहान अख्तर की '120 बहादुर' आएगी। इसके अलावा 'लाहौर 1947' और 'इक्कीस' जैसी फिल्में भी दर्शकों के मनोरंजन की कतार में है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------