- हेमंत पाल
देश में टेलीविजन के अवतरण को 50 साल से ज्यादा हो गए! करीब डेढ़ दशक तो निजी मनोरंजन चैनलों को हो गए। इस दौरान सैकड़ों सीरियल दर्जनों चैनलों पर दिखाए गए! टीवी का एक ऐसा स्वर्णिम दौर भी आया जब 'रामायण' और उसके बाद बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' देखने को दर्शक इतने लालायित रहते थे सडकों पर अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल हो जाता था। टीवी पर आने वाले राम और सीता के चरित्रों की पूजा की जाती थी। ये वही वक़्त था जब इन धार्मिक सीरियलों के प्रसारण पर टीवी की आरती उतारी जाती थी। रविवार को देर तक सोने वाले लोग भी 'रंगोली' देखने के लिए नींद का त्याग करने से नहीं हिचकते थे। तब शनिवार और रविवार की शाम को फ़िल्म का इंतजार किसे नहीं होता था! लेकिन, उसके बाद टीवी का मनोरंजन स्तर पारिवारिक षड्यंत्रों वाले सीरियलों में फंसकर रह गया। रिश्तों में साजिशों का छोंक लगाकर गढ़ी गई कहानियों पर बने सीरियल ही मनोरंजन बनते हैं। मनोरंजन का दूसरा फार्मूला बने रियलिटी शो! इनमें भी नाच, गाने वाले शो ही ज्यादा हैं।
टीवी के याद रखने लायक कार्यक्रम तो उँगलियों पर गिने जा सकते हैं! टीवी के दर्शक भी बंटें हुए हैं, इसलिए ये पता नहीं चलता कि दर्शकों की पसंद क्या है? टीआरपी (टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट) का फार्मूला टीवी कार्यक्रमों की लोकप्रियता दर्शाता है। पर, उसे भी सटीक आकलन नहीं माना जा सकता! आशय ये कि दर्शक क्या देखना चाहता है, ये कोई नहीं जानता! टीवी सीरियल के इतिहास में हम लोग, बुनियाद, ब्योमकेश बख्शी, मुंगेरीलाल के हसीन सपने, ये जो है जिंदगी, नीम का पेड़, कच्ची धूप, विक्रम और बेताल, अलिफ लैला, मालगुडी डेज, भारत एक खोज, परमवीर चक्र, रजनी, फौजी, चित्रहार और रंगोली को कौन भूल सकता है? पर, उसके बाद ऐसा क्या हुआ कि कोई भी कार्यक्रम दर्शकों के दिल में ये जगह नहीं बना पाया? बिग बॉस, भाभी जी घर पर हैं, बालिका वधु, लॉफ्टर शो, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल को दर्शकों ने पसंद तो किया, पर इनका सुरूर स्थाई नहीं रहा! रामायण, महाभारत, चंद्रकांता, चाणक्य, जंगल बुक, सास भी कभी बहू थी और कौन बनेगा करोड्पति जैसे कार्यक्रमों ने जरूर दर्शकों बांधे रखा! टीवी के मनोरंजन के उस दौर की तुलना आज से नहीं की जा सकती! इसलिए कि नई पीढ़ी के लिए सोशल मीडिया भी मनोरंजन का बड़ा माध्यम बन गया है।
फिल्म और टीवी के मनोरंजन में सबसे बड़ा फर्क ये है कि सीरियलों की कहानियाँ और किरदार तभी तक दर्शकों की नजर में चढ़े रहते हैं, जब तक वो शो ऑनएयर होता है। शो के ख़त्म होते ही दर्शक उन्हें भुला देते हैं। लेकिन, दूरदर्शन के दौर में जो सीरियल आते थे, उन्हें लोग आज भी नहीं भूले! इसलिए कि उनका कथानक भारतीय परंपरा, जीवन शैली, संस्कृति और सभ्यता से जुड़ा रहता था! 'रामायण' और 'महाभारत' जैसे शो धर्मग्रंथों पर आधारित थे तो 'चाणक्य' और 'चंद्रकांता संतति' को पसंद करने वालों की भी बड़ी संख्या थी! 'रजनी' जैसे सीरियल ने एक तरह से उपभोक्ता आंदोलन को जन्म दिया तो 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' स्वस्थ्य हास्य था! 'शक्तिमान' जहाँ बच्चों का पसंदीदा शो था, तो 'शांति' ने परिवारिक रिश्तों और एक औरत की कहानी को इस तरह से स्थापित किया कि आज के टीवी शो उसी लकीर पर चल रहे हैं।
अब तो ये सवाल उठने लगा है कि टीवी मनोरंजन का भविष्य क्या होगा? क्योंकि, धीरे-धीरे फिल्मों के लगभग बड़े कलाकार टीवी पर दिखाई देने लगे! शायद ही कोई ऐसा फिल्म एक्टर होगा, जिसने इस परदे से परहेज किया हो! ऐसे में मनोरंजन के इन दोनों माध्यमों में अंतर कैसे किया जाए? अमिताभ बच्चन से लगाकर सलमान खान और माधुरी दीक्षित से शिल्पा शेट्टी तक ने रियलिटी शो जरिए छोटे परदे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। फिल्मों से बाहर हुए कलाकार भी सीरियलों में नजर आने लगे! लेकिन, सिर्फ अमिताभ 'कौन बनेगा करोड़पति' और सलमान 'बिग बॉस' से अपना असर छोड़ने में कामयाब हुए हैं! देखा जाए तो एक तरह से छोटे परदे के लिए ये भी खतरा ही है! दर्शक जिन चेहरों को फिल्मों से खारिज कर देते हैं, वही टीवी पर नजर आने लगेंगे तो मनोरंजन नई हवा का क्या होगा? दूसरे दर्दों साथ ये भी तो टीवी के लिए दर्द ही है! यदि ऐसा हुआ तो टीवी एक बार फिर 'बुद्धू बक्सा' साबित होगा!
---------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment